rtps bihar जाति ,आय ,आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई करे

RTPS बिहार पोर्टल से जाति, आय ,आवासीय प्रमाण पत्र बनाएं rtps bihar यह पोर्टल बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से बिहार वासियों के लिए अनेक प्रकार का डॉक्यूमेंट बनाया जाता है। rtps bihar 

जैसे ; जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र। अगर आप बिहार के निवासी है तो अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लगेगा। 

rtps bihar जाति , आय ,आवासीय प्रमाण पत्र बनाएं

Rtps bihar का फुल फॉर्म है Right To Public Service यह पोर्टल बिहार के नागरिकों के लिए बिहार सरकार ने जारी किया है rtps bihar पोर्टल के माध्यम से आप निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र अनेक प्रकार का प्रमाण पत्र बना सकते हैं। तथा इस पोर्टल के माध्यम से आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर आप बिहार से हैं तो यह पोर्टल आपके लिए काफी ज्यादा हेल्प करेगा यहाँ से जन्म प्रमाण पत्र भी बनाया जाता है

आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं Residences Certificate Apply

आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे बताए तरीका को स्टेप फॉलो करके आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

• सबसे पहले आपको RTPS बिहार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

• गूगल में टाइप करें service plus bihar लिखकर सर्च करें।

• यहां लिंक दिया है क्लिक करें वेबसाइट खुल जाएगा आरपीएस वेबसाइट पर जाए 

• होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन दे विकल्प के नीचे। 

• फिर आपको”सामान्य प्रशासन विभाग” वाला ऑप्शन पर आपको क्लिक करें।

• यहां आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र का ऑप्शन मिलेगा।

rtps bihar

• आवासीय प्रमाण पत्र पर क्लिक करें। फिर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा।

• पहली बार आंचल स्तर से बनाया जाता है आंचल पर क्लिक करें। 

• आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म खुलेगा फॉर्म को सही तरीके से भरे। 

• आवेदक का नाम हिंदी इंग्लिश में लिखें। माता-पिता का नाम हिंदी इंग्लिश में लिखें। 

• अपना एड्रेस पिन कोड फोटो अपलोड करें। आपको अपना जाति केटेगरी सेलेक्ट करना होगा। 

• कौन सा जाती है लिस्ट में से सेलेक्ट करना होगा। 

• Captcha टाइप करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें। 

• फिर आपके डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड करना है। 

• अब Submit फाइनल सबमिट करना है जाती प्रमाण पत्र अप्लाई हो जाएगा। 

• फाइनल सबमिट कर देना है आवासीय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई हो जाएगा यहां आपको एक रिसीविंग प्राप्त होगा।

• रिसीविंग आपको संभाल कर रखना है डाउनलोड करने के लिए आवश्यकता होगी।

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं Caste Certificate Apply

जाति प्रमाण पत्र अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे बताए तरीका को स्टेप फॉलो करके आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

• सबसे पहले आपको RTPS बिहार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

• गूगल में टाइप करें service plus bihar लिखकर सर्च करें।

• यहां लिंक दिया है क्लिक करें वेबसाइट खुल जाएगा आरपीएस वेबसाइट पर जाए 

• होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन दे विकल्प के नीचे। 

• फिर आपको”सामान्य प्रशासन विभाग” वाला ऑप्शन पर आपको क्लिक करें।

• यहां आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र का ऑप्शन मिलेगा।

• जाति प्रमाण पत्र पर क्लिक करें। फिर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा।

• पहली बार आंचल स्तर से बनाया जाता है आंचल पर क्लिक करें। 

• जाति प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म खुलेगा फॉर्म को सही तरीके से भरे। 

• आवेदक का नाम हिंदी English में लिखें। माता-पिता का नाम हिंदी इंग्लिश में लिखें। 

• अपना एड्रेस ,पिन कोड, फोटो अपलोड करें। CAPTCHA को टाइप करके Proceed बटन पर क्लिक करें। 

• फिर आपके डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड करना है। 

• अब आपको Submit सबमिट करना है आवश्यक प्रमाण पत्र अप्लाई हो जाएगा। 

• सबमिट कर देना है जाति प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई हो जाएगा यहां आपको एक रिसीविंग प्राप्त होगा।

• रिसीविंग आपको संभाल कर रखना है डाउनलोड करने के लिए आवश्यकता होगी।

आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं Income Certificate Apply

आय प्रमाण पत्र अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे बताए तरीका को स्टेप फॉलो करके आसानी से मोबाइल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

• सबसे पहले आपको RTPS बिहार ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

• गूगल में टाइप करें serviceonline.bihar.gov.in/ सर्च करें।

• पहले लिंक पर क्लिक करें वेबसाइट खुल जाएगा आर्टिकल में वेबसाइट लिंक दिया लिंक पर क्लिक करें

• वेबसाइट के होम पेज पर “सामान्य प्रशासन विभाग” वाला ऑप्शन पर आपको क्लिक करें।

• यहां आपको आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र का ऑप्शन मिलेगा।

• आय प्रमाण पत्र पर क्लिक करें। फिर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा।

पहली बार आंचल स्तर से बनाया जाता है आंचल पर क्लिक करें। 

• आय प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म खुलेगा फॉर्म को सही तरीके से भरे। 

• आवेदक का नाम हिंदी English में लिखें। माता-पिता का नाम हिंदी इंग्लिश में लिखें। 

• अपना एड्रेस ,पिन कोड, फोटो अपलोड करें। फिर आपको इनकम लिखना होगा सालाना इनकम कितना है। 

• 1 साल में कितना कमाई हो रहा है कमाई के बारे में लिखें। 

CAPTCHA को टाइप करके Proceed बटन पर क्लिक करें। 

• फिर आपके डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड करना है। 

• अब आपको Submit सबमिट करना है आवश्यक प्रमाण पत्र अप्लाई हो जाएगा। 

• सबमिट कर देना है आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई हो जाएगा यहां आपको एक रिसीविंग प्राप्त होगा।

• रिसीविंग आपको संभाल कर रखना है डाउनलोड करने के लिए आवश्यकता होगी।

जाति आय निवास के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगता है

अगर आप RTPS बिहार पोर्टल से प्रमाण पत्र अप्लाई करते है तो क्या क्या दस्तावेज लगता है बारीकी से बताया गया है

• आधार कार्ड होना चाहिए।

• राशन कार्ड होना चाहिए।

• बिजली बिल होना चाहिए।

• पानी बिल होना चाहिए।

• वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। 

• ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 

• नरेगा जॉब कार्ड होना चाहिए। 

• SC/ST प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

जाति आय निवास पवन पत्र बनाने के लिए इसमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। 

RTPS Bihar Registration अकाउंट कैसे बनाएं

RTPS बिहार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से Registration कर सकते हैं।

• RTPS बिहार पोर्टल ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

• गूगल में टाइप करें serviceonline.bihar.gov.in/ सर्च करें।

• पहले Link पर क्लिक करें RTPS वेबसाइट खुल जाएगा।

• RTPS होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करके आना है एक ऑप्शन होगा खुद पंजीकरण करें उस पर क्लिक करें।

• तस्वीर के माध्यम से देख सकते इस तरीके से खुद पंजीकरण का ऑप्शन देखने को मिलेगा। rtps bihar

• खुद पंजीकरण करने पर क्लिक करें, फिर नया पेज खुलेगा।

• Sign Up for Meri Pehchan वाला आप्शन पर क्लिक करना है

आप तस्बीर के माध्यम से देख सकते है कुछ इस तरह का आप्शन होगा rtps bihar

• नीचे Sign Up पर क्लिक करें। आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।

• यहां मोबाइल नंबर , फर्स्ट नाम लास्ट नाम , जनम तिथि ,जेंडर ,6 डिजिट का password टाइप करे

Password दुबारा टाइप करके conform करे फिर वेरीफाई पर क्लिक करे rtps bihar

• रजिस्ट्रेशन फॉर्म कुछ इस तरीके से खुलेगा पूछी गई जानकारी भरे Verify पर क्लिक करें।

• आपके नंबर पर OTP प्राप्त होगा ओटीपी टाइप करें Verify करें सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

• मोबाइल नंबर टाइप करें ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करें RTPS बिहार सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। rtps bihar

• पोर्टल में लोगिन करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन आ जाता है जन्म प्रमाण पत्र बनाना। जितने भी बिहार में प्रमाण पत्र बनता है यहां से बना सकते हैं। 

किसी भी प्रकार के शिकायत है तो आप हमें ईमेल करें।